जयपुर से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है।
jaipur to goa flight : जयपुर से गोवा के लिए आज से दो फ्लाइटों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी। पहले जयपुर से केवल एक फ्लाइट गोवा के लिए संचालित हो रही थी। लेकिन अब एयरलाइन ने नई फ्लाइट जोड़ने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रा का समय और विकल्प दोनों बढ़ेंगे।
नई फ्लाइट 6E-6429 शाम 8:15 बजे जयपुर से गोवा के लिए उड़ान भरेगी। वहीं फ्लाइट 6E-6428 गोवा से रात 1:10 बजे जयपुर लौटेगी। यह फ्लाइट गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट के लिए संचालित होगी, जबकि पहले से चल रही फ्लाइट मोपा एयरपोर्ट के लिए जाती है।
बता दें कि गोवा एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और जयपुर से गोवा की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नई फ्लाइट के शुरू होने से पर्यटकों के लिए यात्रा के और विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में सुविधा और विकल्प बढ़ेगा। जयपुर के हवाई अड्डे से गोवा जाने वाले यात्रियों को अब अधिक लाभ मिलेगा और वे अपनी यात्रा को और भी सहज बना सकेंगे।
एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि यह नई फ्लाइट सेवा यात्रियों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए शुरू की गई है और इससे जयपुर-गोवा मार्ग पर यातायात में वृद्धि की उम्मीद है।