PM Kisan Yojana: करोड़ों किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो जुलाई मध्य तक आ सकती है। e-KYC और आधार-बैंक लिंक जरूरी है। नाम चेक करें pmkisan.gov.in पर। लिस्ट से बाहर हैं तो CSC या कृषि विभाग से जुड़कर रजिस्ट्रेशन कराएं।
PM Kisan Yojana: जयपुर: देश भर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। हर साल किसानों को 6,000 तीन किश्तों में मिलते हैं। 20वीं किस्त जून में आनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें देरी हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी दौरे पर जा सकते हैं। उसी दिन किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
राजस्थान में वर्तमान समय में कुल 76,26,641 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। इस योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में लगभग 1400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी।
पहली बार आवेदन कर रहे हैं या पिछली बार छूट गए थे? तो पोर्टल पर जाकर "नया किसान रजिस्ट्रेशन" चुनें। आधार और जमीन से जुड़ी जानकारी भरें। फॉर्म राज्य अधिकारी के पास जाएगा।
अगर आपका नाम या जन्मतिथि आधार से मेल नहीं खा रही तो "Aadhaar Edit" टूल से सुधारें। गलत जानकारी होने पर भुगतान अटक सकता है।
आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट डालकर देखें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं। अगर कोई दिक्कत है जैसे ई-केवाईसी, बैंक लिंकिंग, तो जिले के अधिकारी से बात करें। वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं, अपने संपर्क बिंदु खोजें पर क्लिक करें, फिर राज्य और जिला चुनें।