जयपुर

Prayagraj Mahakumbh 2025: जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से होगा शुरू, रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन की जा रही शुरू, स्पाइस जेट ने जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट की शुरू

less than 1 minute read

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से शुरू होगा। इसकी तैयारियां जोर—शोर से चल रही है। महाकुंभ में देशभर से हिन्दु श्रद्धालु भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। इसके चलते विमान कंपनियां और भारतीय रेलवे ने भी पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। वहीं स्पाइस जेट ने जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर दी है।

महज 1 घंटे 50 मिनट पहुंचेगी प्रयागराज

जयपुर से प्रयागराज के लिए नए साल से सीधी फ्लाइट शुरू होगी। यह नियमित संचालित होगी। जानकारी के अनुसार स्पाइटजेट एयरलाइन कंपनी 12 जनवरी से 10 फरवरी के मध्य जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट संचालित करेगी। यह फ्लाइट जयपुर से रोजाना सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर प्रयागराज के लिए रवाना होगी। फ्लाइट महज 1 घंटे 50 मिनट प्रयागराज पहुंच जाएगी। इसी तरह प्रयागराज से यह फ्लाइट सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होकर साढ़े ग्यारह बजे जयपुर पहुंच जाएगी।

राजस्थान से शुरू की स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने भी महाकुंभ के चलते स्पेशल ट्रेन शुरू की है। इनमें उदयपुर और बाड़मेर से महाकुंभ मेला स्‍पेशल एक-एक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। वहीं, 5 अन्य महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें जयपुर सहित अन्य कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Published on:
24 Dec 2024 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर