जयपुर

जयपुर में बीसलपुर बांध से जलापूर्ति 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी, एसई से मांगी डिमांड

गर्मी में पानी की किल्लत झेल रहे जयपुर के ​बाशिंदों के लिए खुशखबर है। जलदाय विभाग बीसलपुर बांध से 10 फीसदी तक पानी की मात्रा बढ़ाकर शहर में सप्लाई करने की तैयारी कर रहा है।

2 min read
Apr 24, 2025

Bisalpur Water Supply: राजधानी जयपुर में बढ़ती गर्मी के साथ ही पेयजल आपूर्ति की मांग बढ़ने पर जलदाय विभाग ने पहले शहर और फिर जिले के अन्य इलाकों में क्रमवार बीसलपुर बांध से जलापूर्ति बढ़ाने की तैयारी कर ली है। संबंधित अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं से गुरूवार शाम तक पानी की डिमांड को लेकर प्रस्ताव मांगे हैं। जिस पर मंजूरी मिलते ही वर्तमान में सप्लाई हो रहे पानी की 10 फीसदी मात्रा बांध से बढ़ाने की कवायद शुरू होगी।

शहर में 54 करोड़ लीटर रोजाना जलापूर्ति

राजधानी जयपुर में वर्तमान में जलदाय विभाग रोजाना 54 करोड़ लीटर पानी सप्लाई कर रहा है। जलापूर्ति में पानी की सर्वाधिक उपलब्धता बीसलपुर बांध पर ही निर्भर है। पिछले दिनों ​जलदाय विभाग ने बांध से करीब दो करोड़ लीटर पानी की मात्रा तो बढ़ाई लेकिन फिर भी शहर की कई कॉलोनियों में पीने के पानी की किल्लत की शिकायतें कम नहीं हो सकी।

तो 10 फीसदी बढ़ेगा बांध से पानी

गुरूवार शाम तक एसई कार्यालयों से मांगी गई पानी की डिमांड की समीक्षा के बाद ही जलदाय​ विभाग बीसलपुर बांध से पानी की बढ़ाई जाने वाली मात्रा को लेकर अंतिम फैसला लेगा। माना जा रहा है कि वर्तमान में सप्लाई हो रही जलापूर्ति के साथ 10 फीसदी अतिरिक्त पानी की मात्रा बीसलपुर बांध से लेने पर फैसला होगा।

जयपुर में पानी के स्टोरेज की समस्या

बीसलपुर बांध का वर्तमान जलस्तर 314.63 आरएल मीटर है, जो कुल भराव क्षमता का 84.33 प्रतिशत है। बांध में अभी 32.636 टीएमसी पानी मौजूद है, यानि बांध अभी 86 फीसदी तक भरा हुआ है। लेकिन जयपुर में बांध से लिए जा रहे पानी को स्टोरेज करना विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में बांध में पानी भरपूर होने के बाद भी जयपुर शहर के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

Published on:
24 Apr 2025 09:38 am
Also Read
View All

अगली खबर