निजी स्कूलों की ओर से बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के नाम पर की जा रही वसूली का अभिभावक एकता संघ ने विरोध करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी की है।
जयपुर। निजी स्कूलों की ओर से बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के नाम पर की जा रही वसूली का अभिभावक एकता संघ ने विरोध करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी की है। संघ के अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं का प्रवेश पत्र जारी करने की आड़ में कुछ निजी स्कूलों द्वारा शुल्क चार्ज करने अथवा बकाया स्कूल फीस के कारण प्रवेश पत्र रोकने के मामले सामने आए हैं। स्कूलों की ऐसी मनमानी गैरकानूनी है इसका हम विरोध करते हैं।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह स्कूलों के दबाब में ना आए और ऐसे स्कूलों की जानकारी तुरंत अभिभावक एकता संघ राजस्थान की हेल्पलाइन 9309333662 पर दर्ज कराएं, ऐसी मनमानी तुरंत रोकी जाए इसके लिए हम सहयोग करते हुए उचित कार्यवाही करेंगे। विजयवर्गीय ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजेंद्र हंस से मांग की है कि ऐसे स्कूल को व्यापार की तरह चलाने वाले ऐसे स्कूलों के प्रबंधन को पाबंद करने के साथ इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जानी चाहिए।