जयपुर

Rain Alert 31 january : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जानें 31 जनवरी को कहां-कहां होगी बारिश

IMD forecast: 31 जनवरी को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 1 और 2 फरवरी को भी उत्तरी व पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं वर्षा और मावठ का दौर जारी रहने के आसार हैं।

less than 1 minute read
Jan 30, 2026
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Rajasthan weather Update: जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर–पश्चिम भारत पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक दिखाई देगा। ईरान के उत्तर–पूर्व क्षेत्र में बना चक्रवाती परिसंचरण तंत्र और तेज उपोष्णकटिबंधीय जेट स्ट्रीम हवाएं मौसम में बदलाव ला रही हैं। इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

31 जनवरी को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 1 और 2 फरवरी को भी उत्तरी व पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं वर्षा और मावठ का दौर जारी रहने के आसार हैं। बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट और सर्दी बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Give Up Campaign: राजस्थान में अब खाद्य सुरक्षा योजना में कोई भी पात्र वंचित न रहेगा, गिव-अप अभियान बना राष्ट्रीय मॉडल

हालांकि जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।

31 जनवरी 2026 : बारिश/मेघगर्जन संभावित जिले

क्रमजिलासंभावित स्थिति
1अलवर (Alwar)मेघगर्जन/वज्रपात व बारिश
2डीग (Deeg)मेघगर्जन/वज्रपात व बारिश
3झुंझुनूं (Jhunjhunu)मेघगर्जन/वज्रपात व बारिश
4खैरथल-तिजारा (Khairthal-Tijara)मेघगर्जन/वज्रपात व बारिश
5कोटपुतली-बहरोड़ (Kotputli-Behror)मेघगर्जन/वज्रपात व बारिश
6सीकर (Sikar)मेघगर्जन/वज्रपात व बारिश
7चूरू (Churu)मेघगर्जन/वज्रपात व बारिश

ये भी पढ़ें

Wildlife Helpline: बड़ा कदम, राजस्थान में आबादी क्षेत्र में वन्यजीव दिखे तो डायल करें यह नम्बर, अब तुरंत पहुंचेगी मदद

Published on:
30 Jan 2026 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर