जयपुर

कल 22 जिलों में बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

— पिछले 24 घंटों में भरतपुर के सीकरी में सबसे ज्यादा बारिश

less than 1 minute read
Aug 31, 2024

जयपुर. राजधानी जयपुर में देर रात जमकर बारिश हुई, कई जगह बिजली भी गुल हो गई। लोग गर्मी और उमस से परेशान होते रहे। वहीं आज सुबह से मौसम साफ है। आज प्रदेश में किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। एक सितंबर को प्रदेश के 22 जिलों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में अलर्ट

इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर शामिल है। इन जिलों में से 6 जिलों भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, कोटा और टोंक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

कल शाम से कई जगह बारिश…

शुक्रवार देर रात को अचानक मौसम बदला और जयपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया। रातभर बारिश का दौर जारी रहा। इसके अलावा कल शाम को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जालोर, बाडृमेर, डूंगरपुर, भरतपुर और सीकर में भी कई जगह बारिश हुई।

सीकरी में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात भरतपुर के सीकरी एरिया में 53 एमएम हुई। गंगानगर के पदमपुर में 28, श्रीकरनपुर में 26, अलवर के गोविंदगढ़ में 25, बहरोड में 30 और डूंगरपुर के दोवड़ा में 23 एमएम बरसात दर्ज हुई। जयपुर में देर रात तक करीब एक इंच बारिश हुई।

Also Read
View All

अगली खबर