जयपुर

राजस्थान में बारिश का कहर : स्कूलों की छुट्टी कर दी गई यहां पर, 27 जिलों में आज अलर्ट जारी

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

2 min read
Aug 27, 2024
फाइल फोटो

Heavy Rain Alert : प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में आज 27 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से पांच जिले ऐसे है। जहां पर बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन पांच जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है क्योंकि इस मानसूनी सीजन में वर्षाजनित कई हादसे हो चुके हैं जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।

भारी बारिश के कारण बांसवाड़ा में आज स्कूलों की छुट्‌टी है। आने वाले दिनों में मानसून एक्टविटी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर का अनुमान है कि 29 और 30 अगस्त को भारी बारिश के दौर में कमी आएगी। हालांकि, हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अति भारी बारिश वाले संभावित जिलों में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और जालौर शामिल है। जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा सहित 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अति भारी बारिश वाले जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी बारिश वाले जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

बीसलपुर का बढ़ा पानी का लेवल…

लगातार बारिश के कारण बीसलपुर बांध में भी पानी का लेवल बढ़ गया है। डैम का जलस्तर हर घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ रहा है। बांध का लेवल सोमवार को 314.02 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। इस साल बांध में करीब 74 फीसदी पानी आने से जयपुर, अजमेर, टोंक में पानी की सप्लाई में परेशानी नहीं आएगी। वहीं, बांसवाड़ा में बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सुरवनिया बांध ओवरफ्लो हो गया है। इस डैम के सोमवार को 10 गेट तीन फीट तक खोले गए। कोटा का अलानिया बांध भी भराव क्षमता को क्रॉस कर गया है।

Updated on:
27 Aug 2024 09:30 am
Published on:
27 Aug 2024 09:29 am
Also Read
View All

अगली खबर