Rain in Jaipur : राजस्थान में मानसून आने के साथ ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार की सुबह जयपुर समेत कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश शुरू हुई, जो कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से चलती रही।
Rain in Jaipur : राजस्थान में मानसून आने के साथ ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार की सुबह जयपुर समेत कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश शुरू हुई, जो कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से चलती रही। इसी बीच, मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आ सकती है। हालांकि, अब 10 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनूं और गंगानगर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर के भुसावर में 84 मिलीमीटर मापी गई। दौसा, गंगानगर, भरतपुर, अलवर और झुंझुनूं के इलाकों में 25 से लेकर 84 मिलीमीटर तक वर्षा दर्ज हुई।
बारिश के चलते गंगानगर और हनुमानगढ़ के लोगों को गर्मी से राहत मिली। यहां शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था, जो रविवार को गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर के तापमान में भी 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। इन शहरों का तापमान शनिवार को 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, जो रविवार को गिरकर 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया।
पिछले दो दिनों में हुई बारिश से टोंक के बीसलपुर बांध में 41 सेंटीमीटर पानी आ गया है। बांध में पानी की उपलब्धता का गेज 310.7 आरएल मीटर पहुंच गया है। एक दिन की बारिश से बीसलपुर बांध में 20 दिन का पानी आ गया।
मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए 10 और 11 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया है। 10 जुलाई को सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां और झालावाड़ के इलाकों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। 11 जुलाई को जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से 19 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और टोंक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर और करौली में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।