जयपुर

IMD Warning: सावधान ! अगले 3 घंटों में राजस्थान के इन 8 जिलों में बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज

Rajasthan weather: मौसम विभाग अलर्ट: कई जिलों में भारी बारिश और 50 किमी/घंटे तक की हवाएं चलने की संभावना, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां गिरेगी तेज़ बारिश और बिजली।

2 min read
Jun 24, 2025
मौसम चेतावनी: अगले दो 2 घंटे में इन जिलों में तेज़ बारिश की संभावना। फोटो-पत्रिका।

जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केन्द्र ने आज रात 10. 20 बजे एक तात्कालिक चेतावनी (नाउकास्ट वार्निंग) जारी की है, जो आगामी तीन घंटों तक प्रभावी रहेगी। चेतावनी में दो अलग-अलग श्रेणियों के तहत मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है— ऑरेंज अलर्ट (BEPREPARED) और येलो अलर्ट (BE UPDATED)।

ऑरेंज अलर्ट (सतर्क रहें)

जिले: बूंदी, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ, बारां, झालावाड़, अजमेर, राजसमंद, कोटा जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा/आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 30-50 किमी प्रति घंटे की तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं।

येलो अलर्ट (सूचना में रहें)

जिले: जयपुर, दौसा, जोधपुर, पाली, सिरोही, उदयपुर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, करौली जिलों में हल्की वर्षा और कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ 20-30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं।

अब तक सात बार छलका बीसलपुरबांध

बांध का जलस्तर जब अधिकतम सीमा को पार कर जाता है, तब उसके गेट खोले जाते हैं। अब तक बीसलपुर बांध सात बार छलक चुका है और हर बार यह राज्य के लोगों के लिए एक खुशी का संकेत रहा है कि अब पेयजल संकट नहीं रहेगा।

क्रम संख्यातिथिवर्ष
पहली बार18 अगस्त2004
दूसरी बार25 अगस्त2006
तीसरी बार19 अगस्त2014
चौथी बार10 अगस्त2016
पांचवीं बार19 अगस्त2019
छठी बार26 अगस्त2022
सातवीं बार06 सितम्बर2024
Updated on:
24 Jun 2025 10:40 pm
Published on:
24 Jun 2025 10:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर