जयपुर

रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज का निधन, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

सीएम भजनलाल शर्मा ने रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।

less than 1 minute read
Aug 30, 2024

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि परम पूज्य रैवासा पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री राघवाचार्य जी महाराज के ब्रह्मलीन होने का समाचार सुनकर मन बहुत व्यथित है। महाराज जी का देवलोकगमन सनातन व आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

आपके ओजस्वी विचार और आदर्श जीवन की प्रेरणा सदैव मानवता के लिए मंगलकारी सिद्ध होंगे। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल अनुयायियों को यह पीड़ा सहन करने का संबल प्रदान करें । ॐ शांति!

बता दें कि रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज का आज सुबह निधन हो गया है। राघवाचार्य महाराज को बाथरूम में दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें तुरंत सीकर के अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि की।

Updated on:
30 Aug 2024 11:20 am
Published on:
30 Aug 2024 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर