जयपुर

RAS Transfer List: राजस्थान में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 RAS अफसरों का स्थानांतरण-पदस्थापन, देखें पूरी लिस्ट

RAS Transfer List: राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। इस बदलाव में चार ऐसे अफसर शामिल हैं, जो पहले एपीओ पर थे।

less than 1 minute read
Nov 15, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार देर रात 22 राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों (RAS) का स्थानांतरण-पदस्थापन कर दिया। इनमें एपीओ पर चल रहे चार अफसरों को पोस्टिंग दी गई। वहीं, तहसीलदार सेवा से आरएएस में पदोन्नत होने वाले 13 अफसर हैं। इनमें सात आरएएस को जयपुर जिले में पोस्टिंग दी गई है।

इस फेरबदल के तहत, कई अधिकारियों को राजस्थान के विभिन्न जिलों में अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। जिनमें से सात अफसरों को जयपुर जिले में तैनाती दी गई है।

ये भी पढ़ें

जयपुर में मोहन भागवत बोले- ‘दुनिया में महायुद्ध जैसे हालात, भारत के दर्शन में है समाधान’

  • -चंचल वर्मा- सचिव, जोधपुर विकास प्राधिकरण
  • -संदीप कुमार- उपायुक्त, नि:शक्तजन जयपुर
  • -पूजा सक्सेना- एडीएम भीनमाल (जालौर)
  • -अशोक कुमार त्यागी- संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एचसीएम रीपा जयपुर
  • -अंशुल आमेरिया- भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास, चितौडगढ़
  • -सुरेश कुमार हरसोलिया- एसडीएम उच्चैन (भरतपुर)
  • -मुकेश चन्द्र मीना- सहायक आयुक्त, उपनिवेशन, मोहनगढ (ए), जैसलमेर
  • -बंशीधर योगी- सहायक निदेशक, लोक सेवाऐं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, धौलपुर
  • -धारा- सहायक कलक्टर, लक्ष्मणगढ़ (अलवर)
  • -सत्यप्रकाश खत्री- भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास, जैसलमेर
  • -लाला राम यादव- सहायक कलक्टर, कठूमर (अलवर)
  • -मुकेश कुमार अग्रवाल- सहायक कलक्टर (मुख्यालय), सांभर (जयपुर)
  • -दीपक सांखला- सहायक कलक्टर, जहाजपुर (भीलवाडा)
  • -आशीष कुमार शर्मा-।। - सहायक कलक्टर, शाहपुरा (जयपुर)
  • -शिवन्या गुप्ता - उपायुक्त, भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर
  • -गंभीर सिंह- सहायक कलक्टर, किशनगढ़बास
  • -भागीरथ सिंह- उपखण्ड अधिकारी, सुहागपुरा (प्रतापगढ)
  • -मदाराम- भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास, बालोतरा
  • -खुशबू शर्मा- सम्पदा प्रबन्धक, राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर
  • -प्रांजल कंवर- प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर
  • -प्रीति चौहान- विशेषाधिकारी, फार्मर्स रजिस्ट्री, राजस्व विभाग, जयपुर
  • -सोनिका यादव- सहायक कलक्टर (मुख्यालय), दौसा

यहां देखें आदेश-

इस तबादले में विभिन्न प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालने के लिए अफसरों को नई तैनातियों के साथ नए क्षेत्रों में कार्य करने का मौका मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा यह कदम प्रशासनिक कार्यों को और बेहतर तरीके से चलाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

ये भी पढ़ें

Delhi Blast: राजस्थान से डॉक्टर को सुरक्षा एजेंसियों ने घर से उठाया, हाल ही में चीन से लौटा था

Also Read
View All

अगली खबर