26 जुलाई को बारां, झालावाड़ और कोटा में अति भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट और बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में अगले पांच दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है। खासकर पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के लिए भारी से अति भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं। वहीं 24 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई जिसमें सबसे ज्यादा वर्षा धौलपुर में दर्ज हुई।
बीते 24 घंटे में धौलपुर तहसील में 7.0 सेमी बारिश दर्ज की गई, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रही। इसके अलावा राजाखेड़ा (5.0 सेमी), खानपुर (4.0 सेमी) और झालावाड़ जिले के कई इलाकों में 1 से 3 सेमी तक वर्षा रिकॉर्ड की गई। पश्चिमी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर 1 सेमी से कम बारिश दर्ज हुई।
25 जुलाई यानी बारां और झालावाड़ जिले में भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट है।
26 जुलाई को बारां, झालावाड़ और कोटा में अति भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट और बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
27 जुलाई को बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में अत्यधिक भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, उदयपुर में ऑरेंज और अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और पाली में येलो अलर्ट जारी किया है।
28 जुलाई को भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीँ अलवर, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, जयपुर, टोंक और नागौर में येलो अलर्ट जारी किया है।
29 जुलाई के लिए बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट और अलवर, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, टोंक और चूरू में येलो अलर्ट जारी किया है।