जयपुर

राजस्थान बनेगा मिनरल हब, AI-ML बदलेगी किस्मत, 18 महीनों में मिनरल्स की खोज में आएगी नई क्रांति

जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर राजस्थान के खनन सेक्टर को नई दिशा देने वाले दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

2 min read
Dec 09, 2025
राजस्थान के खनन सेक्टर में बड़ा कदम, पत्रिका फोटो

Pravasi Rajasthani Diwas 2025: जयपुर। प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर राजस्थान के खनन सेक्टर को नई दिशा देने वाले दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। आरएसएमईटी और आइआइटी हैदराबाद के बीच होने वाले MOU के तहत क्रिटिकल और स्ट्रेटेजिक मिनरल्स के अन्वेषण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (AI) एवं मशीन लर्निंग (ML) तकनीक का उपयोग किया जाएगा। चार चरणों में संचालित होने वाली यह परियोजना 18 माह में पूरी होगी।

दूसरा एमओयू आरएसएमईटी और आइआइटी-आइएसएम धनबाद के बीच किया जाएगा। इसके तहत राजस्थान में चिन्हित 80 खदान डम्प्स और टेलिंग्स का वैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाएगा। एकवर्षीय इस परियोजना में मैपिंग, सैंपलिंग और मिनरलॉजिकल एनालिसिस के माध्यम से टंगस्टन, लिथियम जैसे खनिजों की संभावनाओं का आकलन किया जाएगा। यह जानकारी प्रमुख खान सचिव टी. रविकान्त ने दी।

ये भी पढ़ें

अकेला राजस्थान ‘दुर्लभ खनिज’ में कम करेगा चीन की बादशाहत, इन 3 जिलों में बनेगा खनिजों का हब; जानें

चीन का दबदबा होगा कम

नागौर के डेगाना क्षेत्र में टंगस्टन और​ लिथियम खनिज का खनन फिर से शुरू होने और राजस्थान के अन्य भागों में खनिजों की उपलब्धता मिलने पर इन खनिजों के लिए चीन पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी। प्रवासी राजस्थानी दिवस पर प्रस्तावित MOU होने पर डेगाना के अलावा प्रदेश के अन्य भागों में भी मिनरल्स की उपलब्धता का वैज्ञानिक आकलन और मुल्यांकन हो सकेगा।

केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र में बीते लंबे समय से ठप पड़े टंगस्टन खनन और संभावित लिथियम संसाधनों के दोबारा सक्रिय होने की उम्मीद मजबूत हो गई है। लोकसभा में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि केंद्र सरकार ने 16 सितंबर 2025 को डेगाना तहसील स्थित आरएएमबी डेगाना टंगस्टन, लिथियम और संबंधित खनिज ब्लॉक की नीलामी के लिए छठे चरण के तहत निविदा आमंत्रण सूचना (एनआइटी) जारी कर दी है।

इन खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी

पिछले पांच वर्षों में 2020-21 से 2024-25 तक, खान मंत्रालय के अधीन भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में आधार धातु, स्वर्ण, चूना पत्थर, दुर्लभ मृदा तत्व (आरईई), निकल, टंगस्टन, पोटाश, मैंगनीज आदि जैसे खनिजों के लए 273 परियोजनाएं शुरू की।

एमएमडीआर संशोधन अधनियम, 2015 के बाद से, जीएसआई ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में चूना पत्थर, आधार धातु, स्वर्ण,आरईई, ग्लूकोनाइट, नाइओबियम-टैंटालम, मैगनीज, लिथियम, टंगस्टन, पोटाश, चांदी आदि जैसे खनिज संसाधनों में वृद्धि की है। केंद्र सरकार ने पांचवें और छठे चरण के तहत वर्ष 2025 में विभिन्न महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी के संबंध में अधिसूचनाएं जारी की हैं।

Published on:
09 Dec 2025 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर