Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि न्यू टीडीआर पॉलिसी तीन माह में लागू होगी। साथ ही बिल्डिंग बायलॉज पर किया बड़ा एलान।
Rajasthan Assembly : राजस्थान सरकार ट्रांसफर ऑफ डवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) पॉलिसी अगले तीन माह में लागू कर देगी। यह बात शुक्रवार को विधानसभा में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कही। वे नगरीय विकास एवं आवासन और स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पॉलिसी को वर्ष 2012 में लेकर आई थी। लेकिन इस पर काम नहीं किया। हमारी सरकार न्यू टीडीआर पालिसी तीन माह में जारी करेगी।
इसके अलावा मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने न्यू टाउनशिप पॉलिसी-2024 को लेकर कहा कि इसे तैयार कर लिया गया है। इसे एक माह में लागू कर दिया जाएगा। सदन में मंत्री ने नए बिल्डिंग बायलॉज भी एक माह में जारी करने की बात कही।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि साथ ही पहाड़ों के लिए अगले एक माह में भवन विनियम लागू किए जाएंगे। जयपुर, जोधपुर और अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से सरकार के कार्यकाल में कराए विकास कार्यों का भी मंत्री ने जिक्र किया।
1- भारत सरकार से सहमति प्राप्त करने के बाद जयपुर मेट्रो के लिए कम्पनी का गठन कर लिया गया है। 50-50 फीसदी की भागीदारी होगी।
2- मेट्रो के फेज-1सी (बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर) का आर्थिक मूल्यांकन किया जा रहा है।
जयपुर में सात चौराहों को ट्रैफिक लाइट मुक्त करने की बात कही गई थी और तीन पर काम हुआ, हमारी सरकार ने इनको पूरा करवाया। उत्तरी रिंग रोड का काम कांग्रेस शुरू नहीं करवा पाई। सैटेलाइट टाउन विकसित करने पर काम नहीं किया गया।