जयपुर

Rajasthan: नकली ‘SBI REWARDZ’ ऐप से रहें आप सावधान! नहीं तो हो जाएगा बैंक खाता खाली

साइबर अपराधी अब ‘SBI REWARDZ.apk’ नामक एक नकली मोबाइल ऐप के ज़रिए लोगों की निजी और वित्तीय जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं।

2 min read
Jun 14, 2025
एसबीआइ रिवार्ड्स स्कैम, पत्रिका फोटो

राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक नए साइबर फ्रॉड की आशंका जताते हुए नागरिकों को सतर्क किया है। साइबर अपराधी अब ‘SBI REWARDZ.apk’ नामक एक नकली मोबाइल ऐप के ज़रिए लोगों की निजी और वित्तीय जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इस ऐप को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फैलाया जा रहा है, जिससे आम यूजर्स अनजान रहकर इसका शिकार बन सकते हैं।

क्या है नकली मोबाइल ऐप

एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार ने बताया कि यह फर्जी ऐप दिखने में एसबीआइ रिवॉर्ड्स से मिलता-जुलता है, लेकिन इसके इंस्टॉल होते ही यह चुपचाप बैकग्राउंड में काम करने लगता है। यह उपयोगकर्ता के एसएमएस, कॉन्टेक्ट्स और नोटिफिकेशन को पढ़ने में सक्षम है और पूरी जानकारी असुरक्षित रूप से गूगल फायरबेस सर्वर पर भेज दी जाती है।

क्या है इसका मकसद?

इस साइबर जाल का मुख्य उद्देश्य यूजर्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी, सीवीवी, पिन, पैन नंबर और अन्य पहचान से जुड़ी जानकारी चुराना है। बाद में इस संवेदनशील डेटा का दुरुपयोग वित्तीय ठगी या अन्य साइबर अपराधों में किया जाता है।

सुरक्षित रहने के लिए क्या करें?

’SBI REWARDZ’ ऐप को केवल गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
सोशल मीडिया या अनजान स्रोतों से मिले किसी भी .apk फाइल को डाउनलोड न करें।
अगर आपने गलती से ऐसा कोई ऐप इंस्टॉल कर लिया है, तो तुरंत डिवाइस से अनइंस्टॉल करें और पासवर्ड/पिन बदलें।
किसी भी फर्जी कॉल या लिंक के ज़रिए बैंक विवरण साझा न करें।
संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी साइबर सेल को दें।

Published on:
14 Jun 2025 08:04 am
Also Read
View All

अगली खबर