Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में किसानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की है। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को आगामी साल से बढ़ाकर 9 हजार रुपए करने का ऐलान किया गया है।
जयपुर। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में किसानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की है। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को आगामी साल से बढ़ाकर 9 हजार रुपए करने का ऐलान किया गया है। साथ ही गेहूं की MSP के ऊपर प्रति क्विंटल बोनस राशि को बढ़ाकर 150 रुपए की दर से उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।
दिया कुमारी ने कहा कि राम जल सेतु लिंक परियोजना(पीके-ईआरसी) में 9 हजार 400 करोड़ रुपए के काम शुरू हो गए हैं। 12400 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं। 12 हजार 807 करोड़ रुपए के काम की मंजूरी दी जा चुकी है। 20 हजार किमी सिंचाई पाइपलाइन के लिए 900 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। 4 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा।
दिया कुमारी ने बजट भाषण में तीस लाख किसानों को 25,000 करोड़ रुपए कृषि ऋण की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में किसानों की संख्या को दोगुना करने का ऐलान किया गया है। पशु आहार सेंटर के विस्तार के लिए 540 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।
बजट में युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आगामी वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां होगी। इसकी घोषणा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की है। इसके अलावा दिया कुमारी ने रोजगार मेलों का आयोजन करने की घोषणा की है। कैम्पस इंटरव्यू किए जाएंगे तथा नए निवेश में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी अगले वर्ष 1 लाख 50 हजार रोजगार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है।