6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान के युवाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, एक साल में एक लाख 25 हजार होंगी भर्तियां

Rajasthan Budget 2025 : आगामी वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां होगी। इसकी घोषणा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Bhajanlal

जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट में युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आगामी वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां होगी। इसकी घोषणा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की है।

इसके अलावा दिया कुमारी ने रोजगार मेलों का आयोजन करने की घोषणा की है। कैम्पस इंटरव्यू किए जाएंगे तथा नए निवेश में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी अगले वर्ष 1 लाख 50 हजार रोजगार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है।

युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएगी। युवाओं के लिए प्रदेश में विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की जाएगी। दिया कुमारी ने कहा कि युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2025 में FREE बिजली समेत ये हुई 5 बड़ी घोषणाएं, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थानियों को दी बड़ी राहत!

अब मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली

बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभांवितों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब 150 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इस योजना को अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा। साथ ही 50 हजार नए कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि पहले राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी।

1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा

जल संकट से बचाने के लिए सरकार ने 1000 नए ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा भी की है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति को बेहतर बनाया जाएगा।