जयपुर

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान की 7 सीटों में से सबसे पहले कौनसी सीट का आएगा परिणाम, जानें

Rajasthan Upchunav Result 2024: कुल 98 टेबल पर मतगणना के लिए करीब एक हजार कर्मचारी लगे हुए हैं। मतों की गणना के कुल 141 राउंड होंगे। जानें सबसे पहले राजस्थान की कौनसी सीट का परिणाम आएगा।

less than 1 minute read
Nov 23, 2024

जयपुर। उपचुनाव वाले झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित जिला निर्वाचन मुख्यालयों पर आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो चुकी है। कुल 98 टेबल पर मतगणना के लिए करीब एक हजार कर्मचारी लगे हुए हैं।

ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे शुरू की जाएगी। इन मतों की गणना के कुल 141 राउंड होंगे। ईवीएम मतों की गिनती झुंझुनूं और सलूम्बर में 22-22, रामगढ़ में 21, देवली-उनियारा और खींवसर में 20-20 तथा दौसा एवं चौरासी में 18-18 राउंड में पूरी होगी।

ऐसे में माना जा रहा है कि सबसे पहले दौसा व चौरासी का परिणाम आ सकता है, जबकि झुंझुनूं व सलूम्बर के परिणाम सबसे अंत में आने की संभावना है। पहला परिणाम दोपहर एक से दो बजे बीच आ सकता है और अनुमान है कि चार बजे तक मतगणना पूरी हो जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर