जयपुर

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा: आया नया अपडेट, कितने नम्बर का होगा पेपर, किस तरह के आएंगे सवाल?

rajasthan peon vacancy syllabus: यह भर्ती परीक्षा कब होगी? सवाल किस तरह के आएंगे? कितने नम्बर का होगा पेपर और चयन किस तरह का होगा? ऐसी प्रमुख दस जानकारियां जानें और अपनी तैयारी में जुटें।

less than 1 minute read
Nov 08, 2024

जयपुर। राजस्थान में होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा को लेकर अब और नए अपडेट सामने आए हैं। परीक्षा कितने नम्बर की होगी और चयन किस तरह का होगा इसका भी खुलासा हो गया है। आपको बता दें कि राजस्थान में अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा दो सौ अंकों की होगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बीसी बधाल ने बताया कि राज्य सरकार ने भर्ती परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। इस आदेश के तहत ही कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा।

चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा से जुड़ी 10 प्रमुख जानकारी

क्र.सं.जानकारीविवरण
1शैक्षणिक योग्यता10वीं पास अनिवार्य
2परीक्षा स्वरूपलिखित परीक्षा अनिवार्य
3भर्ती पदकुल 48,593 पद
4परीक्षा तिथि18 से 21 सितंबर 2025
5विषयसामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान
6परीक्षा समय2 घंटे
7परीक्षा अंककुल 200 अंक, सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ
8प्रश्न स्तरदसवीं स्तर के प्रश्न
9चयन प्रक्रियामेरिट के आधार पर चयन
10आयोजकराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

Updated on:
08 Nov 2024 03:22 pm
Published on:
08 Nov 2024 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर