अगले दो दिन कड़ाके की सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू होने वाला है। मैदानी इलाको तक तेज गति से बर्फीली हवाएं चलने और कुछ इलाकों में बारिश होने की आशंका है। उत्तर पश्चिम के कुछ भागों में सुबह शाम में घना कोहरा छाने का भी पूर्वानुमान है।
जयपुर। प्रदेश में अगले दो दिन कड़ाके की सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू होने वाला है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे हिमालय तराई इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिसके प्रभाव से पहाड़ों से होकर प्रदेश के मैदानी इलाको तक तेज गति से बर्फीली हवाएं चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की आशंका है। वहीं उत्तर पश्चिम के कुछ भागों में सुबह शाम में घना कोहरा छाने का भी पूर्वानुमान है।
रात में पारा 5 डिग्री से कम
प्रदेश के 7 जिलों में बीती रात खून जमा देने वाली सर्दी का असर रहां रात में पारा 5 डिग्री से भी कम रहने पर गलनभरी सर्दी से लोग बेहाल रहे। फतेहपुर 2.0, सीकर 4.0, संगरिया 4.3, जालोर 4.3, चूरू 4.7,दौसा 4.7, करौली 4.2, अंता बारां 4.9, सिरोही 4.4, और माउंटआबू में रात का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रात में सामान्य से कम रहा पारा
प्रदेश में बीती रात पारे में उतार चढ़ाव रहा लेकिन दिनभर चली बर्फीली हवा के असर से लोगों को गलन महसूस हुई। बीती रात अजमेर 7.0, भीलवाड़ा 5.7, वनस्थली 6.3, अलवर 5.0, जयपुर 7.4, कोटा 7.2, चित्तौड़गढ़ 5.2, डबोक 5.2, धौलपुर 6.5, डूंगरपुर 8.7, प्रतापगढ़ 8.0, बाड़मेर 9.8, जैसलमेर 10.0, फलोदी 10.6, बीकानेर 9.5 और श्रीगंगानगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।