Alert From RBI: "डिजिटल अरेस्ट" के नाम पर लोगों से ठगी के बढ़ते मामलों पर RBI ने अलर्ट जारी किया। जानिए कैसे होती है ठगी और क्या करें बचाव के लिए।
RBI News: देशभर में "डिजिटल अरेस्ट" के नाम पर हो रही साइबर ठगी के मामलों में तेजी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम जनता को सतर्क करते हुए कहा है कि कोई भी कॉल जो आपको डिजिटल अपराध के नाम पर डराकर पैसे ऐंठने की कोशिश करे, वह पूरी तरह फर्जी है।
साइबर ठग अब खुद को पुलिस, कोर्ट या वित्तीय एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को धमकाते हैं कि उनके खिलाफ "डिजिटल अरेस्ट वारंट" जारी किया गया है। फिर डर का माहौल बनाकर उनसे बैंकिंग डिटेल, OTP या UPI के ज़रिए पैसे ट्रांसफर करवाते हैं।
RBI ने साफ किया है कि "डिजिटल अरेस्ट" जैसी कोई वैध प्रक्रिया नहीं होती। यह शब्द केवल लोगों को भ्रमित करने और डराने के लिए उपयोग किया जाता है। ऐसे में किसी अनजान नंबर से आए कॉल पर घबराएं नहीं, न ही कोई जानकारी साझा करें। अगर आपके पास ऐसा कोई कॉल या मैसेज आता है, तो तुरंत उसे https://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें या 1930 पर कॉल करके मदद लें।
RBI की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर जारी इस अलर्ट में कहा गया है – "जानकारी ही सुरक्षा है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।"
साइबर ठगों की तकनीकें दिन-ब-दिन उन्नत हो रही हैं। इसलिए ज़रूरी है कि हर नागरिक डिजिटल रूप से जागरूक हो और किसी भी प्रकार के भय या लालच में आकर अपने बैंकिंग विवरण साझा न करे।