जयपुर

डॉक्टर की मौत पर बढ़ रहा बवाल…सांसद बेनीवाल बोले, अब होगी आर-पार की लड़ाई, करने जा रहे ये बड़ा काम

Dr. Rajesh Bishnoi Death Case: एक डॉक्टर की रहस्यमयी मौत के बाद परिवार न्याय के लिए भूखा-प्यासा बैठा है, लेकिन सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। अगर अब भी न्याय नहीं मिला, तो यह आंदोलन पूरे राजस्थान में फैलेगा।"

less than 1 minute read
Jun 20, 2025
हनुमान बेनीवाल। फोटो: सोशल

MP Hanuman Beniwal Protest CM House: राजस्थान निवासी डॉ. राकेश बिश्नोई की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है। जयपुर में बीते कई दिनों से उनके परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की चुप्पी अब आक्रोश में बदल गई है।इस मामले में अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोर्चा संभाल लिया है। सांसद बेनीवाल ने घोषणा की कि वे आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि इस मौत के रहस्य से पर्दा हटाया जाए।

उन्होंने राजस्थान भर के युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे शुक्रवार सुबह 11 बजे तक जयपुर के जालूपुरा स्थित उनके निवास स्थान पर एकजुट होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करें। उनका कहना है कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बेनीवाल ने कहा, "सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। एक डॉक्टर की रहस्यमयी मौत के बाद परिवार न्याय के लिए भूखा-प्यासा बैठा है, लेकिन सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। अगर अब भी न्याय नहीं मिला, तो यह आंदोलन पूरे राजस्थान में फैलेगा।"

उल्लेखनीय है कि डॉ. बिश्नोई की मौत के पीछे कई सवाल उठ रहे हैं, जिन्हें लेकर उनके परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। शव को अभी तक मोर्चरी में रखा गया है और परिवार ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में अचानक उभरे इस जन आंदोलन ने राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और यह मामला अब पूरे राजस्थान में चर्चित होता जा रहा है।

Updated on:
20 Jun 2025 08:54 am
Published on:
20 Jun 2025 08:00 am
Also Read
View All

अगली खबर