Rajasthan teacher exam dates: राजस्थान में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जानिए आवेदन की नई अंतिम तिथि, क्या आप शिक्षक बनना चाहते हैं? प्री-डीएलएड और पीटीईटी की तारीख फिर बढ़ी।
pre D.El.Ed last date extended: जयपुर। राजस्थान में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य में शिक्षक प्रशिक्षण के दो प्रमुख पाठ्यक्रम — प्री-डीएलएड और पीटीईटी — में आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए अब 21 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे, जबकि पीटीईटी-2025 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह निर्णय छात्र हित में लिया गया है ताकि अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें और शिक्षक बनने की दिशा में अपने कदम बढ़ा सकें। राजस्थान में शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी प्रीडीएलएड व पीटीईटी मानी जाती है। इसके लिए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना होता है। एक बार फिर से इन दोनों डिग्री कोर्सेस में प्रवेश की अंतिम तिथि बढा दी गई है।
प्री-डीएलएड करने वालों के लिए एक बार फिर से आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढाई गई है। अब 21 अप्रेल तक आवेदन भरे जा सकेंगे। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा की अंतिम तिथि 21 अप्रेल तक बढ़ा दी गई है। समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है। अब तक प्राप्त कुल 5 लाख 59 हजार आवेदनों में से 3 लाख 88 हजार महिला व एक लाख 71 हजार पुरुष अभ्यर्थी हैं। सबसे अधिक 38 हजार आवेदन जयपुर जिले तथा सबसे कम खैरथल तिजारा से 3800 आवेदन प्राप्त हुए। 16 हजार तीन सौ अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र की मांग की हैं, जो कुल आवेदकों का तीन प्रतिशत से भी कम है। भरे हुए फॉर्म में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 23 अप्रेल है।
PTET 2025 news: राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो वर्षीय बीएड पीटीईटी-2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अप्रेल कर दी गई है। परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि अब तक लगभग 1.80 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं।