e-KYC New Update : खाद्य सुरक्षा योजना पर नया अपडेट। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिन चयनित लाभार्थियों ने 31 दिसंबर, 2024 तक ई केवाईसी नहीं कराई है, उनके नाम अस्थायी तौर पर हटाए जाएंगे।
e-KYC New Update : खाद्य सुरक्षा योजना पर नया अपडेट। फ्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार सख्ती कर रही है। सरकार एक तरफ गिव अप योजना चला रही है, तो दूसरी तरफ बीते साल 31 दिसंबर तक जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है उनके साथ सख्ती के साथ पेश आ रही है। उनके नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से हटाया जा रहा है। जिनके नाम सूची से हटाए गए हैं, राजस्थान सरकार ने उन्हें एक और मौका दिया है। जानें क्या है।
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिन चयनित लाभार्थियों ने 31 दिसंबर, 2024 तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनके नाम अस्थायी तौर पर हटाए जाएंगे। सूची से नाम हटने के बाद लाभार्थी 31 मार्च तक ई-केवाईसी करा लेता है तो उसका नाम सूची में फिर से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में विभाग की अतिरिक्त आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के तहत 5 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार अपडेशन के बाद ही उनकी ई-केवाईसी की जा सकेगी। 70 साल से ज्यादा उम्र और बाइपास रजिस्टर वाले (अंगूठे के निशान घिस जाने वाले) लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी जरूरी नहीं है।
राजस्थान में खाद्य विभाग ने 'गिव अप' अभियान चलाया रखा है। अपात्र लोगों का यह राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सरकार का कहना है कि जो सक्षम है वह खुद ही अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा लें। स्वेच्छा से राशन कार्ड से अपना नाम हटाने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। वहीं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने चेताया है कि 31 जनवरी अंतिम डंट है। अगर अपात्र लोगों ने अपना नाम स्वेच्छा से नहीं हटाया तो कार्रवाई की जाएगी।