राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 186 टोल प्लाजा में से 172 पर नई सुविधा शुरू की है। जिससे गुजरने वाले वाहनों चालकों के समय में बचत होगी।
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 186 टोल प्लाजा में से 172 पर फास्टैग सुविधा शुरू कर दी है। आगामी एक सप्ताह में 8 और टोल प्लाजा पर फास्टैग सुविधा शुरू होगी। इससे स्टेट हाइवे से गुजरने वाले वाहनों चालकों के समय में बचत होगी। वहीं, टोल वसूली में पारदर्शिता और राजस्व में वृद्धि होगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विभाग ने 131 टोल बूथों पर तो एक वर्ष से भी कम समय में फास्टैग इंस्टालेशन का काम किया है।
एनएचएआई के अलावा 186 अन्य टोल प्लाजा संचालित हैं। आरएसआरडीसी के 107 टोल प्लाजा हैं, जिनमें से 103 टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा शुरू की जा चुकी है। शेष 4 पर एक सप्ताह में सुविधा शुरू होगी। राजस्थान राज्य सड़क प्राधिकरण की ओर से संचालित 22 सड़कों पर 40 टोल प्लाजा हैं, जिनमें से 36 टोल प्लाजा पर यह सुविधा उपलब्ध है और शेष 4 पर आगामी एक सप्ताह में फास्टैग सुविधा शुरू करवा दी जाएगी।
वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से संचालित स्टेट बीओटी के तहत 8 टोल प्लाजा में से 2 पर फास्टैग की सुविधा शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा रिडकोर द्वारा संचालित 13 सड़कों पर 31 टोल प्लाजा हैं, जिनमें से सभी पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध है।