Rajasthan Govt Jobs : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 4 अप्रैल को एक बड़ी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक शुक्रवार को शाम 5 बजे होगी। इस बैठक में ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बैठक में सरकारी नौकरियों के रास्ते खुल सकते हैं।
Rajasthan Govt Jobs : राजस्थान में सरकारी नौकरियों में भर्ती की घोषणा को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार 4 अप्रैल को एक बैठक बुलाई है। यह बैठक शुक्रवार शाम 5 बजे होगी। इस बैठक में सूबे के सभी विभागों के एसीएस, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष और अन्य बड़े अफसर शामिल होंगे। ऐसी चर्चाएं हैं कि इस बैठक के बाद सीएम भजनलाल सरकारी नौकरियों में भर्ती परीक्षाओं को लेकर घोषणा कर सकते हैं। बैठक में भर्ती नियमों में सुधार, पारदर्शी चयन प्रक्रिया और समयबद्ध नियुक्तियों को लेकर भी कुछ बड़े फैसले किए जाने की संभावना है।
राजनीतिक गलियारों में 4 अप्रैल की होने वाली बैठक की चर्चा हो रही है। बीते मार्च माह में सीएम भजनलाल ने प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर कई बड़ी घोषणाओं का एलान किया था। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 में 10 हजार स्कूली शिक्षकों, 4 हजार पटवारियों, 10 हजार पुलिसकर्मियों और 1750 वन विभाग कर्मियों की भर्ती करने की घोषणा की गई थी। इस बैठक के बाद इन घोषणा को मूर्त रुप देने की कोशिश हो सकती है।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भी बजट 2025-26 में युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की थी। दिया कुमारी ने राजस्थान विधानसभा में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इन दोनों घोषणाओं को 4 अप्रेल को होने वाली बैठक से जोड़ा जा रहा है।
भजनलाल सरकार ने रोजगार बढ़ाने के लिए ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू साइन किए हैं, जिससे प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। तो 4 अप्रेल की बैठक के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि सरकारी भर्तियों को लेकर एक बड़ी घोषणा हो सकती है।