Rajasthan Heatwave Alert: मौसम विभाग ने कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा समेत 9 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में लू चलने की चेतावनी दी गई है।
Rajasthan Weather News: राजस्थान में गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री पार पहुंच चुका है और 25 मई से शुरू हो रहा है नौ तपा, यानी वो नौ दिन जब सूरज धरती के सबसे करीब होता है और लू सबसे ज्यादा असर करती है। मौसम विभाग ने कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा समेत 9 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में लू चलने की चेतावनी दी गई है।
बीते दिन श्रीगंगानगर का तापमान 45.9°C दर्ज हुआ, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक था। चूरू में 45.6°C, बीकानेर में 45.2°C, और जैसलमेर में 44.6°C तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया। नगर निगम ने राहत के लिए ट्रैफिक पॉइंट्स पर पानी का छिड़काव और ग्रीन शेड लगाए हैं।
नौ तपा वो समय होता है जब सूरज की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं। यह अवधि आमतौर पर 25 मई से 2 जून तक मानी जाती है। इस दौरान गर्मी और लू का प्रभाव चरम पर होता है। ऐसे में घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बेहद जरूरी है।
सावधानियां जरूरी:
दिन में 12 से 4 बजे तक बाहर जाने से बचें।
पानी और नींबू शर्बत जैसे तरल पदार्थ ज्यादा लें।
बच्चों और बुजुर्गों को तेज धूप से दूर रखें।
सिर को ढककर निकलें और गमछा, टोपी या छतरी का इस्तेमाल करें।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में कई जिलों में हल्की बारिश और आंधी राहत दे सकती है, लेकिन 9 तपा के दौरान तापमान और बढ़ने की आशंका है।