जयपुर

जयपुरवासियों के लिए अच्छी खबर: दिल्ली-मुंबई का चक्कर छोड़िए, अब शहर में की करवा सकेंगे बच्चों का निशुल्क इलाज

राजधानी जयपुर में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आपको अपने बच्चों के इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल, शहर के एक अस्पताल में हार्ट सर्जरी यूनिट तैयार हो गई है।

2 min read
Jul 10, 2025
हार्ट सर्जरी यूनिट तैयार (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: छोटे-छोटे मासूम दिल जो हर धड़कन पर जीवन की आस लगाए बैठे होते हैं, अब उन्हें इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई के चक्कर नहीं लगाने होंगे। राजस्थान के बच्चों के लिए एक बड़ी सौगात की शुरुआत होने जा रही है।


बता दें कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल में पहली बार बच्चों के लिए डेडिकेटेड हार्ट सर्जरी यूनिट तैयार हो गई है, जहां 17 जुलाई से इलाज शुरू होगा। सबसे बड़ी बात यह जीवनरक्षक इलाज ’मां योजना’ के तहत पूरी तरह नि:शुल्क मिलेगा।

ये भी पढ़ें

थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों की बोन मैरो जांच, जेके लोन अस्पताल में 200 बच्चों की हुई स्क्रिनिंग


राजस्थान में पहली बार सरकारी अस्पताल में बनेगी यह यूनिट


जेके लोन अस्पताल के दूसरे तल पर तैयार की गई यह यूनिट राजस्थान में किसी भी सरकारी अस्पताल में बच्चों के लिए पहली डेडिकेटेड पीडियाट्रिक कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) यूनिट होगी। सीटीवीएस विभाग की प्रोफेसर डॉ. हेमलता ने बताया कि करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई इस यूनिट में अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाएं जुटाई गई हैं।


अब हर दिन हो सकेंगी सर्जरी, मिलेगी बड़ी राहत


अब तक जेके लोन और एसएमएस अस्पताल में रोजाना 30-40 बच्चे दिल संबंधी समस्याओं के साथ पहुंचते हैं। इनमें 3-4 नए केस होते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण एसएमएस अस्पताल में महीने में सिर्फ 1-2 सर्जरी ही हो पाती थी। अब नए सीटीवीएस यूनिट के शुरू होने के बाद रोजाना बच्चों की सर्जरी संभव होगी, जिससे गंभीर बच्चों को तुरंत इलाज मिलेगा। साथ ही जेके लोन में नियमित कार्डियक ओपीडी भी शुरू की जाएगी।


ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध


-एक अत्याधुनिक कैथ लैब
-मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर
-10 बेड का आईसीयू
-5 बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट
-65 बेड का जनरल वार्ड


डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यूनिट पूरी तरह तैयार है और निर्धारित तिथि से संचालन शुरू हो जाएगा। जेके लोन में यह यूनिट 17 जुलाई से शुरू हो जाएगी। बच्चों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा, लाखों रुपए की बचत होगी और परिजन को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा समय और धन दोनों की बड़ी राहत लेकर आएगी।
-डॉ. दीपक माहेश्वरी, प्राचार्य, एसएमएस मेडिकल कॉलेज

Published on:
10 Jul 2025 07:51 am
Also Read
View All
संपादकीय : बेटियों की किलकारी की चाहत का सुखद संकेत

Kotputali : हरियाणा का कुख्यात बदमाश सोनू उर्फ बाबा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

SmartPhone : टेक्नो ने टिटूप्रिंट के साथ मिलकर राजस्थान में अपनी विस्तार को दी और अधिक मजबूती

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026, दूसरे दिन वैश्विक नेतृत्व, नवाचार, पॉलिसी डायलॉग पर रहेगा विशेष फोकस

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

अगली खबर