Child Dies In Accident: बच्चे के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पिता प्रहलाद चंद ने रामनगरिया थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे की जान चली गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरलीपुरा निवासी प्रहलाद चंद का आठ वर्षीय पुत्र पिंटू कसोटिया अपने बड़े भाई राहुल के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और दांतली स्थित स्कूल से दोपहर करीब 1.30 बजे घर की ओर जा रहे थे। घटना नौ अप्रेल की है और पिता ने कल केस दर्ज कराया है।
जैसे ही वे घर की तरफ आ रहे थे 200 फीट रोड पर पहुंचे, मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल काफी तेज गति में थी और अचानक सड़क के किनारे खड़ी एक गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठा पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। गाय का सींग सीधे उसके सीने में घुस गया। तेज गति के कारण मोटरसाइकिल भी अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े।
घायल पिंटू को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान उसी रात करीब 11.30 बजे पिंटू ने दम तोड़ दिया। बच्चे के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पिता प्रहलाद चंद ने रामनगरिया थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने और तेज गति को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। इस हृदयविदारक घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।