जयपुर

Rajasthan: जयपुर में जेडीए की 3 और आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग जल्द! जानें,​ कौन होंगे योजना में हकदार

जयपुर विकास प्राधिकरण गरीबों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही तीन नई आवासीय योजनाओं की घोषणा करने वाला है। जेडीए के तीन जोन में जमीन भी चिन्हित की गई है।

2 min read
Jun 18, 2025
जेडीए की 3 आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग जल्द, पत्रिका फोटो

जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण गरीबों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही तीन नई आवासीय योजनाओं की घोषणा करने वाला है। जेडीए के तीन जोन में जमीन भी चिन्हित की गई है। राजस्थान में बसे पाक विस्थापित करीब 15 हजार से ज्यादा परिवारों को भी सस्ते मकान उपलब्ध कराने की योजना का खाका जेडीए ने तैयार किया है।

जेडीए के तीन जोन में जगह चिन्हित

जानकारी के अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन 8, 12 और 14 में सस्ते मकानों के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की गई है। हालांकि अभी जेडीए प्रशासन ने आवासीय योजना की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही योजना के क्रियान्वयन को लेकर बड़ी घोषणा प्रशासन करेगा।

राजस्थान में सर्वाधिक पाक विस्थापित

राजस्थान में 1972 के बाद से लेकर अब तक करीब 15 हजार पाक विस्थापितों को सरकार ने नागरिकता प्रमाण पत्र दिया है। राज्य सरकार ने पूर्व में विस्थापितों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने का ऐलान भी किया था। वहीं उच्च स्तरीय निर्देश मिलने के बाद जेडीए ने जयपुर में विस्थापितों समेत गरीबों के लिए सस्ते मकान उपलब्ध कराने की कार्य योजना का खाका तैयार किया है।

जेडीए इन इलाकों में देगा सस्ते मकान

जेडीए ने सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए जयपुर में चित्रकूट, मानसरोवर और सांगानेर क्षेत्र में जेडीए की खाली पड़ी जमीन का सर्वे पिछले दिनों कराया था। जिसके बाद तीनों स्थानों पर आवासीय योजना को लेकर जमीन का चयन किया गया है। हालांकि अभी आवासीय योजना में प्लॉटों की संख्या और अनुमानित दरों को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

Updated on:
18 Jun 2025 12:56 pm
Published on:
18 Jun 2025 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर