जयपुर

CM भजनलाल ने जयपुर में किया मतदान, बोले- ‘राजस्थान दोहराएगा 2014 और 2019 का इतिहास’

सीएम भजनलाल शर्मा ने मतदान करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 'राजस्थान लगातार 2014 और 2019 का इतिहास दोहराएगा'।

less than 1 minute read
Apr 19, 2024

राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की 12 सीटों पर बिगुल बज चुका है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी जयपुर में अपने मत का प्रयोग किया। सीएम भजनलाल ने मतदान करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 'राजस्थान लगातार 2014 और 2019 का इतिहास दोहराएगा'।

सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर लोकसभा सीट के लिए सुबह 7.30 बजे गेटोर रोड जगतपुरा स्थित नवोदय महिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय में अपने मत का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 'जनता में उत्साह बना हुआ है, हम देख रहे है। जयपुर शहर से प्रत्याशी मंजू शर्मा मेरे साथ हैं, मैं उनको बधाई देना चाहूंगा।

राजस्थान दोहराएगा 2014 और 2019 का इतिहास- सीएम

उन्होंने आगे कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सभी बढ़-चढ़कर भाग लें, मतदान अवश्य करें। आपका मतदान लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा। आपका वोट देश और राष्ट्र को मजबूत करेगा। राजस्थान लगातार 2014 और 2019 का इतिहास दोहराएगा'।

Published on:
19 Apr 2024 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर