जयपुर

Rajasthan News : जयपुर में यूपी से दशहरी-लंगडे आम की बम्पर आवक, आम के शौकीनों की हो गई बल्ले-बल्ले, जानें क्यों

Rajasthan News : जयपुर में आम के शौकीनों की बल्ले--बल्ले। जयपुर में यूपी से दशहरी-लंगड़े आम की बम्पर आवक है। जिस वजह से आम बेहद सस्ते मिल रहे हैं।

2 min read
फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan News : उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इस समय आम की कीमत काफी कम हो गई है। किसानों और व्यापारियों के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस साल यूपी से आ रहे आम के भाव लगभग एक तिहाई कम हो गए हैं। जो दशहरी आम पिछले साल थोक में 60 रुपए किलो बिक रहा था, वो अब 40-45 रुपए किलो है। मुहाना मंडी स्थित कारोबारियों का कहना है कि इस साल आम का ज्यादा उत्पादन हुआ है। साथ ही मानसून के जल्दी आने के डर से किसानों ने तेजी से आम तोड़ना जारी रखा है। मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी की थी कि बारिश सामान्य से ज्यादा होगी।

इस साल यूपी में 35 लाख मीट्रिक टन होगा आम का उत्पादन

मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एस इंसराम अली ने कहा कि इस साल उत्तर प्रदेश में आम का उत्पादन लगभग 35 लाख मीट्रिक टन का अनुमान है, जो पिछले साल यह 25 लाख मीट्रिक टन था। आम के पेड़ों में 100 फीसद फूल आए, जिससे पता चलता है कि उत्पादन अच्छा होगा। अब संभावना नहीं है कि आने वाले हफ्तों में आम की कीमतें बढ़ेंगी। जयपुर की मुहाना मंडी में इन दिनों यूपी से दशहरी और लंगड़े आम की बम्पर आवक हो रही है।

किस्म - मंडी भाव - दुकान का भाव

सफेदा - 50-55 - 80-90
तोतापुरी - 45-50 - 80-85
हाफुस - 80-85 - 115-120
दशहरी - 40-50 - 70-80
लंगड़ा - 50-55 - 80-90
केसर - 55-60 - 90-100।

Published on:
12 Jun 2025 08:05 am
Also Read
View All

अगली खबर