
Good News : अलवर जिले की सबसे बड़ी अनाज और प्याज मंडी की जल्द ही सूरत बदली नजर आएगी। इनमें मंडी समिति के मद से 5.40 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य होंगे। अनाज मंडी में किसान भवन की दीवार को ऊंचा किया जाएगा। किसान भवन पर ही नई चेकपोस्ट का निर्माण होगा। वर्तमान चेकपोस्ट का मरम्मत कार्य, किसान भवन की छत की मरम्मत, दो नए शौचालयों का निर्माण, मुख्य अनाज मंडी यार्ड में किसान भवन, डीडी कार्यालय और सचिव कार्यालय में पार्टीशन कार्य, दो नए ट्यूबवेल का निर्माण, किसान भवन के पास पार्किंग का कार्य, अनाज मंडी में बने सुलभ शौचालय का विस्तार और मरम्मत कार्य, प्याज मंडी में खुले स्थान पर इंटरलॉकिंग सीमेंट टाइल्स का निर्माण कार्य होगा। इसके लिए टेंड़र कर दिए गए हैं। फर्म अगले सप्ताह काम को शुरू कर देगी।
अलवर मंडी में बने पार्क की वर्तमान में हालात सही नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में इसकी सूरत बदली नजर आएगी। इसमें टाइल्स और मरम्मत कार्य होंगे, जिससे मंडी में आने वाले किसानों को बैठने के लिए अच्छा वातावरण मिल सकेगा। इसके साथ ही मंडी में साफ-सफाई का ध्यान भी रखने और कचरा निस्तारण के इंतजाम किए जा रहे हैं।
मंडी में कई प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए 5.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होंगे।
अंजू जाटव, मंडी सचिव
Published on:
07 Apr 2025 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
