5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 अप्रेल है गिव-अप योजना की लॉस्ट डेट, अलवर में 10 हजार ने खाद्य सुरक्षा योजना से कटवाया नाम

Give-up Scheme Update : अलवर में अब तक करीब 10 हजार लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेना छोड़ा है। 30 अप्रेल है गिव-अप योजना की लॉस्ट डेट।

less than 1 minute read
Google source verification
Give-up Scheme Last Date 30 April Alwar 10 thousand People got their names removed from food security scheme

Give-up Scheme Update : अलवर में गुड न्यूज। गिव-अप योजना असरकारी साबित हो रही है। अलवर में अब तक करीब 10 हजार लोगों ने योजना का लाभ लेना छोड़ा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का लाभ सक्षम लोग भी उठा रहे हैं। यह स्वेच्छा से इस योजना का लाभ छोड़ें, इसी को देखते हुए गिव-अप योजना चलाई गई। 30 अप्रेल गिव-अप योजना की लॉस्ट डेट है।

तमाम अमीर परिवार उठा रहे योजना का लाभ

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज मिलता है, लेकिन यह लाभ सक्षम लोग भी उठा रहे थे। तमाम परिवार ऐसे हैं जो अमीर हैं, लेकिन वह इस योजना में पंजीकृत थे। वास्तविक लाभार्थियों को योजना में शामिल होने का मौका नहीं मिल पा रहा था।

स्वत: हटें 10 हजार सक्षम लोग

इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने गिव-अप योजना चलाई। करीब तीन माह से चल रही इस योजना के तहत 10 हजार लोगों ने योजना से किनारा कर लिया। उन्होंने खुद विभाग में आवेदन किए थे ताकि उनके नाम योजना से हट जाएं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना, जयपुर सहित 5 शहरों में जल्द लॉन्च होगी आवासीय योजना

30 अप्रेल तक हटवा सकते हैं नाम - डीएसओ

डीएसओ विनोद जुनेजा का कहना है कि योजना के तहत नाम लोग 30 अप्रेल तक हटवा सकते हैं। नहीं तो उसके बाद भारी हर्जाना भरना पड़ जाएगा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा घोटाला, अफसरों के खिलाफ कार्रवाई पर विभाग है मौन