5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना, जयपुर सहित 5 शहरों में जल्द लॉन्च होगी आवासीय योजना

Rajasthan Housing Board New Scheme : राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना। अपने आशियाने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका। प्रदेश के पांच शहरों में राजस्थान आवासन मंडल जल्द लॉन्च करेगा नई आवासीय योजनाएं। जिसमें फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Housing Board New Scheme Jaipur including 5 Cities Housing Scheme Launched Soon

Rajasthan Housing Board New Scheme : राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना। अपने आशियाने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका। प्रदेश के 5 शहरों में राजस्थान आवासन मंडल जल्द लॉन्च करेगा नई आवासीय योजनाएं। जिसमें फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे। राजस्थान आवासन मण्डल जल्द प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ जिलाें में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लाएगा।

विभिन्न आय वर्गों के लिए होगी योजनाएं

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में अप्रैल और मई महीने में प्रदेश के इन जिलों में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। इन योजनाओं के तहत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे ईडब्लूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराये जा सकेगे।

यहां पर जल्द शुरू होंगी आवासीय योजना

डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि इसी के साथ ही अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि जैसलमेर तथा नीमराना के करीब शाजहांपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना शुरू करेगा जिसकी तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें :खाद्य सुरक्षा योजना में आया अपडेट, सीएम भजनलाल ने दी राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को नई पॉवर

आवास का सपना देख रहे प्रदेशवासियों के लिए बड़ा तोहफा

सीएम भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और “विकसित राजस्थान” की परिकल्पना को साकार करते हुए हाउसिंग बोर्ड द्वारा लाई जा रही योजनाएं अपने आवास का सपना देख रहे प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी। इन योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर, हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, पार्किंग और जल-संरक्षण जैसे प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे नागरिकों को संपूर्ण और संतुलित जीवनशैली प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में पहली बार ब्राजील से आया फ्रोजन सीमन, सिर्फ 100 रुपए में पशुपालकों को मिलेगा

यह भी पढ़ें :राजस्थान में नए बिल्डिंग बायलॉज में बड़ा बदलाव, अब इस साइज के भूखंड पर ही बन सकेगी मल्टीस्टोरी