जयपुर

राजस्थान के विधायकों के लिए गुड न्यूज, बढ़ सकता है वेतन और पेंशन

Rajasthan News : राजस्थान के विधायकों के लिए गुड न्यूज। राजस्थान सरकार हर साल जनवरी में विधायकों का वेतन चार हजार और पूर्व विधायकों की पेंशन दो हजार रुपए बढ़ाने की कर रही है तैयारी। आगामी सत्र में लाया जा सकता है विधेयक।

less than 1 minute read
राजस्थान के सीएम भजनलाल। फाइल फोटो

Rajasthan News : राजस्थान सरकार हर साल जनवरी में विधायकों का वेतन चार हजार और पूर्व विधायकों की पेंशन दो हजार रुपए बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए विधेयक के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसे विधानसभा के आने वाले सत्र में पेश करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें

Registered Post : 1 सितंबर से बंद हो जाएगा रजिस्टर्ड पोस्ट, सिर्फ स्पीड पोस्ट रहेगा बाकी, जानें इस बदलाव से क्या होंगे फायदे

कानून में संशोधन के लिए लाया जाएगा विधेयक

विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि विधायकों का वेतन और पूर्व विधायकों की पेंशन में बढ़ोतरी के लिए कानून में संशोधन के लिए विधेयक, वेतन में सालाना 10 फीसद बढ़ोतरी की सरकार की बजट घोषणा की पालना में लाया जा रहा है।

पेंशन में बढ़ोतरी की मांग

उधर, राजस्थान प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पेंशन में भी विधायकों के वेतन की तरह 10 फीसदी (3500 रुपए प्रतिमाह) बढ़ोतरी करने की मांग उठाई है।

वेतन 44 हजार, पेंशन हो जाएगी 37 हजार

वर्तमान में विधायक का वेतन 40 हजार रुपए प्रतिमाह है, जिसमें भत्ते शामिल नहीं है। प्रत्येक विधायक को वेतन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता सहित कुल करीब 1 लाख 47 हजार रुपए मिलते हैं। प्रस्तावित विधेयक के कानून का रूप लेने पर वेतन 40 हजार से बढ़कर 44 हजार रुपए प्रतिमाह हो जाएगा और पेंशन में करीब दो हजार रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी होगी। पूर्व विधायक के बाद फिर विधायक बनने वालों को दोनों बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें

Food Security Scheme Update : राजस्थान में 25 लाख अपात्रों ने खुद छोड़ी खाद्य सुरक्षा, 54 लाख पात्र वंचितों को मिला लाभ

Updated on:
01 Aug 2025 01:44 pm
Published on:
01 Aug 2025 12:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर