जयपुर

Rajasthan Monsoon 2024: जयपुर में इस बार टूटा बारिश का ऑल टाइम रेकॉर्ड, जानें-25 साल में कब कितनी हुई बरसात

Jaipur Rain 2024: साल 1981 में जयपुर में 19 जुलाई को बाढ़ आई थी। उस साल भी इन्हीं 75 दिनों में 698.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। लेकिन, इस बार तो बारिश ने सारे ही रेकॉर्ड तोड़ डाले।

less than 1 minute read
Aug 18, 2024

Jaipur Heavy Rain: जयपुर। राजधानी जयपुर में इस बार मानसून के दौरान हुई बारिश ने ऑल टाइम रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक जून से 15 अगस्त तक 75 दिन में राजधानी में 1040 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह आंकड़ा जयपुर में अभी तक का सबसे अधिक बारिश का है। साल 1981 में जयपुर में 19 जुलाई को बाढ़ आई थी। उस साल भी इन्हीं 75 दिनों में 698.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

इसके बाद जयपुर में साल 2020 में 705 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी। अब 2024 में एक जून से 15 अगस्त तक सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। इधर, मानसून के अभी 45 दिन शेष हैं। ऐसे में बारिश का आंकड़ा और बढ़ेगा। जल संसाधन विभाग ने यह आंकड़े जारी किए हैं।

जयपुर शहर में सामान्य से दोगुनी हुई बारिश

जयपुर शहर की बात करें तो सामान्य बारिश 409.18 मिलीमीटर है। जयपुर में अभी तक सामान्य से दोगुनी से अधिक बारिश हो चुकी है। जयपुर एयरपोर्ट पर 915.5 मिलीमीटर तो आमेर में 229, सांगानेर में 947 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं, जल संसाधन विभाग के जेएलएन मार्ग स्थित स्टेशन पर 1040 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो गई है।

Also Read
View All

अगली खबर