जयपुर

Rajasthan Monsoon: राजस्थान से होगी मानसून की विदाई! अगले 5 दिन इन जिलों में बारिश की संभावना

दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़ तथा बारां जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। सवाईमाधोपुर के मित्रपुरा में 93.0 और चूरू के ओसियां में 39.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

2 min read
Sep 14, 2024

Rajasthan Heavy Rain: जयपुर सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार से भारी बारिश का दौर फिलहाल थम चुका है। कुछ जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। धौलपुर में अगले आदेश तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। वहीं, भरतपुर में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है।

दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़ तथा बारां जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। सवाईमाधोपुर के मित्रपुरा में 93.0 और चूरू के ओसियां में 39.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अजमेर में 0.4, पिलानी में 25.1, जोधपुर में 15.4, धौलपुर में 14, माउंटआबू में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन कमजोर हो चुका है। इससे अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में राहत मिलने की संभावना है। 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने तथा अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। माना जा रहा है कि धीरे-धीरे प्रदेश से मानसून विदाई ले सकता है।

सामान्य से 61 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक इस मानसून सीजन में राजस्थान की बारिश ने पिछले 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार राजस्थान में अब तक 664 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है इससे पहले साल 1975 में मानसून सीजन में 665 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी।

Updated on:
23 Oct 2024 01:44 pm
Published on:
14 Sept 2024 08:01 am
Also Read
View All

अगली खबर