Haribhau Kisanrao Bagade : राजस्थान के नव नियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े आज जयपुर पहुंच गए हैं। बागड़े बुधवार को राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े को मुख्य न्यायाधिपति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव शपथ दिलवाएंगे।
Haribhau Kisanrao Bagade : राजस्थान के नव नियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े बुधवार शाम 4 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल किसनराव बागड़े को मुख्य न्यायाधिपति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव शपथ दिलावाएंगे। राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में कल शाम 4 बजे आयोजित होगा। प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े मंगलवार दोपहर जयपुर पहुंच गए हैं। जहां उनकी आगवानी सीएम भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित कई मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी व पार्टी के दिग्गज नेताओं ने किया। एयरपोर्ट पर हरिभाऊ किसनराव बागड़े को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेता और सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर भी बुधवार को ही पद की शपथ लेंगे। बागड़े की राजस्थान के 45वें राज्यपाल के रूप में शपथ के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
हरिभाऊ किसनराव बागड़े का जन्म औरंगाबाद के छत्रपति शम्भाजीनगर में हुआ। वे वर्ष 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष रहे। बागड़े महाराष्ट्र में नाना के नाम से चर्चित हैं। उनकी किसानों के लिए संघर्ष करने वाले नेता के रूप में पहचान रही है।
यह भी पढ़ें -
सिक्किम के नव नियुक्त राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर बुधवार को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह गंगटोक स्थित राजभवन में होगा। माथुर मंगलवार सुबह दस बजे दिल्ली से गंगटोक के लिये प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें -