जयपुर

Rajasthan News: आम जनता को बड़ा झटका, JDA ने इतनी महंगी कर दी हैं जमीनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jaipur Land Rates Increase: रामबाग सर्कल से टोंक रोड रेलवे ओवर ब्रिज, लालकोठी योजना, नेहरू पैलेस, सहकार मार्ग, जेएलएन मार्ग, मुख्य टोंक रोड, अजमेर रोड आदि जगहों पर आरक्षित दर 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार प्रतिवर्ग मीटर की गई है।

2 min read
Sep 03, 2024

Jaipur Land Rates Increase: राज्य सरकार से अनुमति के बाद जेडीए (JDA) ने आरक्षित दर में संशोधन किया है। कुछेक जगह को छोड़ दें तो बाकी जगह पांच से छह हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक 20 से 30 फीसदी तक इजाफा हुआ है।

जेडीए ने जो सूची जारी की है, उसमें 233 योजनाओं और क्षेत्रों को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि इससे आवंटन दर बढ़ जाएगी। इससे जेडीए के राजस्व में वृद्धि होगी। भूमि आवंटन के साथ-साथ लीज राशि भी अब लोगों को अधिक देनी होगी। इससे पहले वर्ष 2017 में जेडीए ने आरक्षित दरों में संशोधन किया था।

खास-खास

ये आरक्षित दरें 80 फीट चौड़ाई वाली सड़कों तक लागू रहेंगी। 80 और 100 फीट तक चौड़ी सड़कों के लिए 10 प्रतिशत अधिक आरक्षित दर और 100 फीट से अधिक चौड़ाई वाली सड़क पर 15 फीसदी अधिक आरक्षित दर देनी होगी।

कहां कितनी बढ़ोतरी

जयपुर के रामबाग सर्कल से टोंक रोड रेलवे ओवर ब्रिज, लालकोठी योजना, नेहरू पैलेस, सहकार मार्ग, जेएलएन मार्ग, मुख्य टोंक रोड, अजमेर रोड आदि जगहों पर आरक्षित दर 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार प्रतिवर्ग मीटर की गई है। रामबाग सर्कल से 22 गोदाम, एयरपोर्ट एन्क्लेव, एयरपोर्ट प्लाजा आदि जगहों पर 30 हजार प्रति वर्ग मीटर की गई है।

यहां भी हुआ बदलाव

पहले-अब
बस्सी 8,000- 10,500
चौमूं 8,000- 10,500
कानोता 6,000- 8,000
चौंप 6,000- 8,000
नॉलेज सिटी नार्थ 6,000- 8,000

Also Read
View All

अगली खबर