जयपुर

राजस्थान के इन परिवारों को 2 से 10 रुपए प्रतिवर्ग मीटर में मिलेगा प्लॉट, CM भजनलाल जारी करेंगे पट्टे

राजस्थान में आवासहीन परिवारों को रियायती दर पर 300 वर्गगज जमीन आवंटित करने की दरें तय कर दी गई हैं।

2 min read
Sep 01, 2024

राजस्थान के सभी गांवों में घुमंतू-अर्द्धघुमंतू आवासहीन परिवारों को रियायती दर पर 300 वर्गगज जमीन आवंटित करने की दरें तय कर दी गई हैं। राज्य सरकार इन परिवारों को 2 से 10 रुपए प्रतिवर्ग मीटर के हिसाब जमीन देगी।

पंचायती राज विभाग के सचिव रवि जैन ने सभी जिला कलक्टर को पत्र लिखकर निर्धारित रियायती दरों से अवगत कराने के साथ ही योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने पूर्व में घुमंतू-अर्द्धघुमंतू परिवारों को रियायती दरों पर जमीन देने की घोषणा तो कर दी थी, लेकिन दरें तय नहीं की थी।

दिलचस्प यह भी है कि सरकार ने जमीन आवंटन की रियायती दरों का निर्धारण 1991 की जनगणना को आधार मानकर किया है। वर्ष 1991 की जनगणना के हिसाब से 1000 से कम आबादी वाले गांवों में 2 रुपए प्रति वर्ग मीटर, 2000 की आबादी वाले गांवों में पांच रुपए प्रति वर्ग मीटर और उससे अधिक आबादी वाले गांवों में 10 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से जमीन आवंटित की जाएगी। दो अक्टूबर को राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन परिवारों को पट्टे आवंटित करेंगे। इसके साथ ही ग्राम सभाओं में भी पट्टे दिए जाएंगे।

जमीन चिह्नीकरणका काम पूरा

आवासहीन परिवारों के लिए सभी गांवों में आबादी भूमि का चिह्नीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। पंचायतों ने इसकी रिपोर्ट पंचायत राज विभाग को भी भेज दी है। विभाग ने इसके लिए 29 अगस्त की डेडलाइन तय की थी।

5 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

इधर, योजना में घुमंतू-अर्द्धघुमंतू परिवारों से आवेदन लिए जा रहे हैं, 5 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे और उसके बाद 25 सितंबर तक ग्राम पंचायतों की बैठकों में जमीन देने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

Published on:
01 Sept 2024 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर