जयपुर

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 9617 पदों भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां करें आवेदन, जानें लास्ट डेट

Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 9617 पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई।

less than 1 minute read
Apr 09, 2025
Photo- Patrika

जयपुर। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 9617 पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए 28 अप्रेल से 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि भर्ती कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के पदों के लिए है।

विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को विज्ञप्ति जारी की गई। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन-पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र व विभाग की वेबसाइट पर 28 अप्रेल से 17 मई, 2025 तक भर सकते हैं।

त्रुटि सुधार के लिए मिलेंगे तीन दिन

एडीजी पाण्डेय ने बताया कि आवेदक अंतिम दिनांक का इंतजार किए बिना समय सीमा में आवेदन करें। ताकि आवेदन पत्र भरने की अंतिम दिनांक के बाद 3 दिन तक उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जा सकेगा।

यहां करें आवेदन

भर्ती के लिए रिक्त पद, आरक्षण, पात्रता-योग्यता, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया की समस्त जानकारी व महत्वपूर्ण निर्देश स्थाई आदेश तथा शुक्रवार को दोनों विज्ञप्ति विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने स्तर पर अथवा अन्य एजेन्सी के माध्यम से वेबसाइट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते है।

Published on:
09 Apr 2025 08:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर