MSP on Bajra : एमएसपी पर बाजरा खरीद का मुद्दा गरमाया, गहलोत ने साधा निशाना। सोशल मीडिया पर बाजरे की खरीद को लेकर गहलोत-शर्मा में तकरार।
जयपुर। वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच सोशल मीडिया पर बाजरे की खरीद को लेकर टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री पर बाजरे की खरीद के मामले में लेटलतीफी के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का करीब ढाई साल पुराना एक ट्विट भी शेयर किया है। जिसमें भजनलाल शर्मा गहलोत सरकार के खिलाफ एमएसपी पर बाजरा खरीद पर देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद गहलोत ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि " आज मुख्यमंत्री ने एक सरकारी कार्यक्रम में जनता की शिकायतें बताने वाले एवं सरकार की कमियां उजागर करने वाले मेरे ट्वीट्स पर टिप्पणी की।
मुख्यमंत्री जी, मैं आपको लगभग ढाई साल पुराना आपका यह ट्वीट याद दिलाना चाहता हूं जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी, आपकी सरकार को अब डेढ़ साल होने जा रहा है। आपके घोषणा पत्र में भी बाजरे की एमएसपी पर खरीद का वादा था। आज आप बता ही दीजिए कि एमएसपी पर बाजरे की खरीद आप कब से शुरू करने वाले हैं?