Rajya Sabha by-election in Rajasthan : राज्यसभा उपचुनाव में राजस्थान से बड़ा अपडेट। राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में आज गुरुवार को एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है।
Rajya Sabha by-election in Rajasthan : राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों ने छह नामांकन पत्र भरे थे। इन सभी नामांकन पत्रों कर गुरुवार को विधानसभा में जांच की गई। जिसमें दो प्रत्याशियों के पांच नामांकन पत्र सही पाए गए। एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र को रद्द किया गया।
पर्यवक्षक एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा और सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के चार नामांकन पत्र, भारतीय जनता पार्टी से प्रतिस्थापन उम्मीदवार के रूप में सुनील कोठारी के एक नामांकन पत्र और निर्दलीय बबीता वाधवानी के एक नामांकन पत्र की उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ताओं और अधिकृत व्यक्तियों के समक्ष बारीकी से जांच की गई। निर्दलीय बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र रद्द किया गया।
यह भी पढ़ें -
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्रों की जांच की वीडियोग्राफी भी की गई। दिनांक 27 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते है।
यह भी पढ़ें -