
Rajasthan RajyaSabha By Election: राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है। प्रदेश के साथ-साथ 12 सीटों के लिए जल्द ही 9 राज्यों में उपचुनाव आयोजित होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से एक सीट हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान खाली हुई थी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बन गए। जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। भारतीय जनता के पास इसको जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है।
वहीं, राजस्थान में राज्यसभा की इस एक सीट को लेकर भाजपा में कशमकश की स्थिति बनी हुई। ऐसे में पार्टी एक सीट के जरिए कई समीकरण साधना चाहती है। इसीलिए अभी तक उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। चूंकि इसके बाद प्रदेश की छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव भी होने है। भाजपा दिल्ली से स्मृति ईरानी या रवनीत बिट्टू को राज्यसभा भेज सकती है।
इधर, राजस्थान भाजपा में इस एक सीट से ज्योति मिर्धा और सतीश पूनियां का नाम शामिल है। बीते दिनों ज्योति मिर्धा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही उनका नाम भी चर्चा में आ गया। हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया भी राज्यसभा सीट के मजबूत दावेदार हैं। हालांकि दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी जैसे नाम भी रेस में शामिल हैं।
Published on:
20 Aug 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
