Rajasthan: टोंक विधायक सचिन पायलट ने बुधवार को किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।
राजस्थान के जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने बुधवार को भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि विरोधियों का समान करना और अपने प्रतिद्वंद्वियों को इज्जत देना, संयम और मर्यादा की सीमा को नहीं लांघना, यह हमारी राजनीति का परिचय है।
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान तो अतिथि देवो भव: की भूमि है, जो भी आए उसका स्वागत है। राजनीति की बात है तो उपचुनाव आ रहे हैं, दो-दो हाथ कर लेंगे। पायलट कस्बे के दांतली में राव बादा मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें चार सौ पार हो जाती तो देश में क्या-क्या बदल जाता। राहुल गांधी ने भाजपा का तीसरी बार विजयी रथ रोक दिया है। केंद्र में जब से वे नेता प्रतिपक्ष बने हैं, भाजपा के बडे़-बडे़ नेताओं के चेहरे मुरझा गए हैं।
पायलट ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीना मंत्री हैं। भाजपा उन्हें मन से मनाए तो मान जाएंगे। लेकिन सही मन से मनाया ही नहीं तो कैसे मानेंगे? हालांकि भाजपा का यह अंदरूनी मामला है।