जयपुर में यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बेरोजगारी को लेकर भजनलाल सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
Jaipur Police Lathi Charge: जयपुर में यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बेरोजगारी को लेकर भजनलाल सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने शहीद स्मारक पर भाषण दिया। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े। लेकिन पुलिस ने शहीद स्मारक पर ही सभी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया।
सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर राजस्थान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया पुलिस बैरिकेडिंग पर चढ़े। साथ ही पुलिस ने लोगों को डिटेन किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन से पहले सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने भाषण दिया। जिसके बाद सीएम आवास की ओर कूच करने वाले दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गाड़ी में भरकर थाने के लिए ले गई। इस वक्त यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी लगातार सीएम से मिलने की जिद्द पर अड़े रहे।