जयपुर

Rajasthan: आरटीई में चयनित बच्चों को निजी स्कूल नहीं दे रहे एडमिशन, शिक्षा संकुल पहुंचे अभिभावक

RTE Admission: जयपुर में आरटीई में चयनित होने के बावजूद बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश नहीं मिल रहा है। इसको लेकर अभिभावकों में नाराजगी है। शिक्षा संकुल में बच्चों के साथ अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया है।

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर-एआई जेनरेटेड

जयपुर। शिक्षा विभाग भले ही आरटीई ( शिक्षा का अधिकार) के तहत तीन लाख से अधिक बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश देने के दावे कर रहा हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावक बुधवार को बच्चों के साथ शिक्षा संकुल पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर सवाल उठाया- 'क्या हमें शिक्षा का अधिकार नहीं?' संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के 2000 आंगनबाड़ी केंद्रों की बदलेगी सूरत, बच्चों को मिलेगा प्ले स्कूल जैसा माहौल

सत्र शुरू और पढ़ाई अधर में

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन ने कहा कि शिक्षा विभाग लगातार आदेश जारी कर रहा है, इसके बावजूद निजी स्कूल आरटीई में चयनित बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे हैं। पिछले तीन महीनों से अभिभावकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। स्कूल हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का हवाला देकर दाखिला देने से बच रहे हैं, जबकि शिक्षा विभाग दाखिला सुनिश्चित करने का आदेश दे रहा है। अभिभावकों का कहना है कि विभाग में शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

अगले चरण में उग्र आंदोलन की चेतावनी

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने चेतावनी दी कि 'बुधवार को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है। अगर सात दिन में आरटीई चयनित बच्चों को दाखिला नहीं दिया गया और उनकी पढ़ाई शुरू नहीं हुई तो प्रदेशभर में उग्र प्रदर्शन होगा।'

ये भी पढ़ें

Chittorgarh: कांग्रेस से 15 गुना ज्यादा काम हमारी सरकार ने किया, नहीं हुआ एक भी पेपरलीक: सीएम भजनलाल

Published on:
24 Jul 2025 02:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर