9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Chittorgarh: कांग्रेस से 15 गुना ज्यादा काम हमारी सरकार ने किया, नहीं हुआ एक भी पेपरलीक: सीएम भजनलाल

सीएम भजनलाल शर्मा ने चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में कृषि उपज मण्डी प्रांगण में करीब 475 करोड़ रुपए के 67 कार्यों के शिलान्यास और 147 विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण किया।

3 min read
Google source verification
​सीएम ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण, फोटो सीएम एक्स हैंडल

​सीएम ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण, फोटो सीएम एक्स हैंडल

राजस्थान में कांग्रेस के शासन में कई पेपरलीक हुए। उधार लेकर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले किसानों की आंखों से आंसू निकल आए। हमारी सरकार ने एक भी पेपरलीक नहीं होने दिया। हमारी सरकार ने कांग्रेस से 15 गुना ज्यादा काम किया है। चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में कृषि उपज मण्डी प्रांगण में करीब 475 करोड़ रुपए के 67 कार्यों के शिलान्यास और 147 विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह जवाब देने की स्थिति में भी नहीं है कि उनके शासन में कितने पेपरलीक हुए, कितने युवाओं को नौकरियां दी। भाजपा का शासन आते ही डेढ़ साल में 4 लाख 70 हजार मेगावाट का विद्युत उत्पादन किया है। पांच हजार गांवों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है। प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार इस साल लगभग 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।

विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के 475 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्याें का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के 26.95 करोड़, शिक्षा विभाग के 7.19 करोड़, पंचायतीराज विभाग 2.80 करोड़, विद्युत विभाग के 11.77 करोड़, जलग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग के 1.89 करोड़, चिकित्सा विभाग के 7.88 करोड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 13.10 करोड़, विपणन विभाग के 8.59 करोड़, स्वायत्त शासन विभाग के 64.56 करोड़, वन एवं पर्यावरण के 64 लाख, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 3.39 करोड़ तथा आरएसआरडीसी के 325 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।

5 साल में 50 करोड़ पौधारोपण हमारा लक्ष्य-

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले वर्ष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेते हुए हरियालो राजस्थान की शुरुआत की और पिछले वर्ष हमने साढ़े सात करोड़ पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि आने वाली 27 जुलाई को हरियाली तीज के दिन हम ढाई करोड़ पौधे लगाने जा रहे हैं। हम हरियालो राजस्थान के माध्यम से इस वर्ष प्रदेश में 10 करोड़ पौधे तथा 5 साल के कार्यकाल में 50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से बारिश के इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और हरियालो राजस्थान के संकल्प को पूरा करने में योगदान करने की अपील की।

अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंडी परिसर में अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण तथा पौधारोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में ही लगाई गई प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों एवं संस्थानों की स्टॉल्स का अवलोकन किया, साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, स्वामित्व कार्ड, ट्राईसाइकिल एवं स्कूटी का वितरण किया। समारोह में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुन लाल जीनगर, उदयलाल डांगी, गोपाल शर्मा सहित विधायक और अन्य लोग उपस्थित रहे।

सीएम ने पी चाय, यूपीआई से किया पेमेंट

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात निम्बाहेड़ा में अहिंसा सर्किल स्थित एक दुकान पर रुककर चाय पी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों एवं युवाओं से बात की। सीएम ने चाय का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग